
– चार दिवसीय महोत्सव में देशभर की नाबार्ड टीमों की शानदार सहभागिता
– बैडमिंटन और टेबल टेनिस में मेजबान उत्तराखंड का दबदबा
देहरादून, हमारु अपणु उत्तराखंड। दून में 26 से 29 नवंबर तक आयोजित नाबार्ड के अखिल भारतीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव नाबोत्सव के 20वें संस्करण का समापन शुक्रवार को हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन में देशभर की नाबार्ड टीमों ने खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान प्रतिभागियों ने खेल प्रदर्शन के साथ–साथ आपसी सौहार्द और टीम भावना का अद्भुत परिचय दिया।
समापन समारोह में नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक डा. अजय कुमार सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पद्मश्री पर्वतारोही लव राज सिंह धरमशक्तु व उनकी पत्नी, साहसिक यात्री रीना कौशल धरमशक्तु विशेष अतिथि रहे। दोनों अतिथियों ने अपने अनुभवों और प्रेरक शब्दों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
मेजबान उत्तराखंड ने टेबल टेनिस और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस पुरुष एकल में पंकज यादव तथा बैडमिंटन महिला एकल में पूजा कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया। मिश्रित युगल में वीरेश और पूजा कश्यप की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कैरम, क्रिकेट, शतरंज और संगीत प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न राज्यों की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रिकेट में नार्थ ज़ोन विजेता रहा, जबकि मुंबई HO के भानु दाबास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व बल्लेबाज़ बने। शतरंज में राजस्थान के महेंद्र सिंह उमर और संगीत में मुंबई HO के दीपक पावलंकर विजेता रहे।
कार्यक्रम का समापन नाबार्ड के महाप्रबंधक शशि कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। नाबोत्सव 2025 ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक सौहार्द और कर्मचारी सहभागिता की भावना को और मजबूत किया।



