औचक निरीक्षण में सीएससी केंद्र पर अनियमितताएं उजागर, प्रशासन ने तत्काल सील किया
निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न मिलने की पुष्टि
उच्च अधिकारियों के आदेश तक सीएससी केंद्र बंद, जांच आगे बढ़ेगी
देहरादून हमारु अपणु उत्तराखंड । शहर के राजीव गांधी काम्प्लेक्स, डिस्पेंसरी रोड स्थित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में भारी अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए केंद्र को 29 नवंबर 2025 को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। अपर तहसीलदार (सदर) की टीम ने उप जिलाधिकारी के मौखिक निर्देशों पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर खामियां उजागर हुईं।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र में कार्यरत ऋतेश रमन न केवल निर्धारित सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूल रहे थे, बल्कि कई आवेदनों पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे। मौके पर मौजूद आवेदकों—जिनमें से एक ऐश्वर्या चतुर्वेदी भी शामिल थीं—ने बताया कि उनसे आवेदन प्रक्रिया के लिए 100 रुपये के स्थान पर 140 रुपये तक वसूले गए। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि केंद्र का संचालन प्रिंसिपल रोजगार दफ्तर देहरादून के आदेशों के विरुद्ध किया जा रहा था।
अनियमितताओं की पुष्टि होने पर प्रशासन ने केंद्र को सील करते हुए सभी संबंधित दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। मामले की विस्तृत जांच के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों के उल्लंघन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।



