
देहरादून। परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपर्पज हॉल में दून स्मैशर्स बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ देहरादून द्वारा आयोजित चौथी मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया। यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जबकि कुल प्रविष्टियों की संख्या लगभग 450 है, जो अब तक देहरादून में आयोजित किसी भी मास्टर्स प्रतियोगिता में सर्वाधिक है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए यह प्रतियोगिता 35+ से लेकर 80+ आयु वर्ग तक आयोजित की जा रही है, जिसमें सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देते हैं। खेल न केवल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
प्रतियोगिता में देशभर से कई नामचीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें पंजाब के रामलखन, दिल्ली के विक्रम भसीन और उत्तर प्रदेश के अभिन्न श्याम गुप्ता प्रमुख हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इस अवसर पर एस.के. पटेल, पराग सिंघल, राजीव वर्मा, एच.पी. शर्मा, मनीष गोयल, वी.के. मिश्रा, रतन लाल शर्मा और एम.एस. भंडारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


