भालू के हमले से डुमक गांव में हाहाकार, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
जंगल में घास लेने गए दंपत्ति पर बरपा कहर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गोपेश्वर: चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के डुमक गांव में गुरुवार को भालू के हमले से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल में घास लेने गए दंपत्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे पति सुंदर सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायल महिला को भालू के हमले से बचाया। घायल लीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीसेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव के आसपास भालुओं की गतिविधि बढ़ गई है। ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से दूर किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और सावधानी बरतें। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



