जिला प्रशासन की रायफल फंड पहल बनी असहायों के लिए वरदान
अब तक 15 लाख की सहायता, 43 जरूरतमंद हुए लाभान्वित, डीएम सविन बंसल ने आज 7 असहाय व्यक्तियों को दिए 1.75 लाख के चैक

देहरादून, हमारु अपणु उत्तराखंड : जिला प्रशासन द्वारा संचालित रायफल क्लब फंड अब असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी सहायता का माध्यम बन गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को रायफल फंड के माध्यम से 07 निर्धन, निर्बल और उपचार की जरूरत वाले लोगों को कुल 1.75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रत्येक लाभार्थी को 25-25 हजार रुपये के चैक दिए गए। जिले में पहली बार इस फंड का उपयोग लक्सरी ट्रांजेक्शन से हटकर सेवाभाव से किया जा रहा है, जिससे अब तक 43 लाभार्थियों को कुल 15 लाख रुपये की मदद मिल चुकी है।
आज दी गई सहायता में कैंसर पीड़ित रेनू सिंह व जुनतारा देवी शामिल हैं, जिन्हें 25-25 हजार रुपये उपचार हेतु प्रदान किए गए। इसके अलावा असहाय विधवा शोभा रावत, सुशीला देवी, सुरभि शर्मा, पूजा देवी और शकुंतला देवी को स्वरोजगार व जीवन-यापन हेतु आर्थिक सहायता दी गई। डीएम ने सभी लाभार्थियों से संवाद कर उनके हालचाल भी पूछे।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ना है। छोटी आर्थिक सहायता भी उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। उन्होंने उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी व तहसील टीम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सभी उपलब्ध स्रोतों से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
रायफल फंड से पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिनमें झुग्गी बस्ती प्रेमनगर में बालवाड़ी मरम्मत के लिए 1.30 लाख, त्यूनी की नीतू दुर्गादेवी के विद्युत बिल हेतु 18 हजार, अनाथ बालिका अदिति के ऋण भुगतान हेतु 50 हजार, तथा बच्चों के परिवहन हेतु सरस्वती शिशु मंदिर भोगपुर को 5.73 लाख रुपये की सहायता शामिल है।
कार्यक्रम में एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


