कालसी-पंजीटिलानी में 5 जनवरी को लगेगा वृहद बहुउद्देशीय शिविर
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत सुदूरवर्ती क्षेत्र तक पहुंचेगी प्रशासनिक सेवाएं

-आयुष्मान, यूडीआईडी, दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत कई सेवाएं मौके पर
-पेंशन, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य जांच और योजनाओं का एक ही छत के नीचे लाभ
देहरादून, हमारु अपणु उत्तराखंड। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत सोमवार पांच जनवरी को विकासखंड कालसी के पंजीटिलानी मिनी स्टेडियम में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे होगा और अपराह्न चार बजे तक चलेगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पूरी तैयारी के साथ शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ देने पर विशेष जोर रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा, खाद्य, कृषि, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, पेयजल, राजस्व, बैंक, पर्यटन और श्रम विभाग सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
शिविर में वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग व किसान पेंशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सुधार, स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण, रोजगार काउंसलिंग और स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित सेवाएं दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।


