उत्तराखंड में गन्ना मूल्य बढ़ा, किसानों को मिली बड़ी राहत—मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी
पेराई सत्र 2025–26 के लिए अगेती व सामान्य प्रजाति के मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, किसानों की आय बढ़ाने और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने पर सरकार का जोर

देहरादून हमारु अपणु उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पेराई सत्र 2025–26 के लिए गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (SAP) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस वृद्धि को किसानों की आय में बढ़ोतरी और आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।
गत पेराई सत्र 2024–25 के दौरान अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 375 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 रुपये प्रति कुंतल था। इस वर्ष इन दरों में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए अगेती प्रजाति का मूल्य 405 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 395 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। यह वृद्धि गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक राहत मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया में सहकारी, सार्वजनिक और निजी चीनी मिलों, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, किसान संगठनों तथा सभी हितधारकों से व्यापक विमर्श किया गया। साथ ही केंद्र सरकार की एफ.आर.पी., उत्तर प्रदेश में प्रभावी मूल्य और राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संतुलित निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और भुगतान समय पर एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए। धामी ने कहा कि बढ़ा हुआ यह मूल्य न केवल किसानों को राहत देगा, बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।



