देहरादून में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर दी गई विशेषज्ञ प्रशिक्षण, कैडेट्स बनेंगे आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर, स्थानीय प्रशासन को मिलेगा सहयोग

देहरादून, हमारु अपणु उत्तराखंड। भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून में एनसीसी कैडेट्स के लिए संचालित आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 23 नवंबर से आरंभ हुआ था, जिसका आज समापन किया गया।
प्रशिक्षण अवधि में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, सूखा आदि से बचाव एवं तैयारी, फर्स्ट एड, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स, सीएनबीआर (केमिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल) प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, रोड सेफ्टी, भारी वस्तुओं का सुरक्षित स्थानांतरण सहित कई व्यावहारिक विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रस्सी संचालन, स्ट्रेचर निर्माण, गहरी खाई में उतार-चढ़ाव तकनीक, नदी पार करने की विधियाँ तथा सैटेलाइट फोन के उपयोग की जानकारी भी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार किया गया है, जिससे वे स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में प्रभावी सहयोग दे सकेंगे।
समापन कार्यक्रम में कमान अधिकारी कर्नल दीपक पांडे, सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, सूबेदार अरुण पाल, बीएचएम हीरा पाल, हवलदार शोभाराम भट्ट उपस्थित रहे। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैंतुरा और किशन राजगुरु ने प्रशिक्षण में विशेष सहयोग प्रदान किया।


